23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो महासचिव राजीव रंजन का पार्टी से इस्तीफा

रांची :झाविमो के केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन प्रसाद ने पार्टी छोड़ दी है. श्री प्रसाद ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है. श्री प्रसाद ने पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के खिलाफ मोरचा खोला है. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदीप यादव के कारण पार्टी बरबाद हो गयी. कई […]

रांची :झाविमो के केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन प्रसाद ने पार्टी छोड़ दी है. श्री प्रसाद ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है. श्री प्रसाद ने पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के खिलाफ मोरचा खोला है. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदीप यादव के कारण पार्टी बरबाद हो गयी. कई लोग पार्टी छोड़ कर चले गये, लेकिन किसी को चिंता नहीं है.

पार्टी के अंदर एक -दो लोगों के कारण वातावरण खराब हो गया है. श्री प्रसाद ने कहा कि झाविमो में पार्टी के नाम के विपरीत काम हो रहा है. यहां प्रजातांत्रिक माहौल नहीं रहा. पार्टी रास्ता से भटक गयी.

उन्होंने कहा कि वह बाबूलाल के साथ आनेवाले पहले व्यक्ति थे. सेवाटांड़ से यात्र शुरू करने के दिन से ही साथ हैं. कुछ लोग तो बाबूलाल मरांडी के कोडरमा से चुनाव जीतने का इंतजार कर रहे थे. कोडरमा चुनाव के बाद आये. हमने पार्टी की बुनियाद रखी है. नाराजगी के बाबत पूछने पर श्री प्रसाद ने कहा कि वह राजधानी में राजनीति करते हैं. लेकिन सांगठनिक फेरबदल में राय नहीं ली जाती. कार्यक्रम कुछ लोग मिल कर तय कर रहे हैं. कार्यक्रम का नेतृत्व किसी को दे दिया जा रहा है. श्री प्रसाद उत्तम यादव को महानगर की जिम्मेवारी दिये जाने से भी नाराज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें