Advertisement
नहीं बढ़ेगी शहरी सड़कों की चौड़ाई
मास्टर प्लान पर चर्चा रांची : राजधानी के नये मास्टर प्लान के तहत सड़कों को चौड़ा करने के प्रस्ताव का पार्षदों ने विरोध किया. इससे आखिरकार सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया. मास्टर प्लान की बारीकियों को समझाने के लिए बुधवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष मास्टर प्लान बनाने […]
मास्टर प्लान पर चर्चा
रांची : राजधानी के नये मास्टर प्लान के तहत सड़कों को चौड़ा करने के प्रस्ताव का पार्षदों ने विरोध किया. इससे आखिरकार सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया. मास्टर प्लान की बारीकियों को समझाने के लिए बुधवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष मास्टर प्लान बनाने वाली एजेंसी फीडबैक इंफ्रा ने प्रेजेंटेशन दिया.
बैठक में केवल कांटाटोली बस स्टैंड से स्वर्णरेखा पुल तक सड़क की चौड़ाई 120 फीट करने को ही मंजूरी दी गयी. सड़कों की कितनी चौड़ाई होगी, इस पर भी चर्चा हुई, परंतु बैठक बेनतीजा रही. अंत में नर्णय लिया गया कि गुरुवार को नगर निगम के 55 पार्षदों के बीच मास्टर प्लान पर प्रेजेंटेशन दिया जाये. उसी दौरान कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.
शहर में बनेंगे शौचालय
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के प्रमुख स्थलों में सार्वजनिक शौचालयों की गंभीर कमी है. इसलिए सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में ऐसे स्थलों का चयन कर बतायें कि कहां पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा सकता है.
टाउन प्लानरों पर उठा सवाल : स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में वार्ड नं 37 के पार्षद अरुण कुमार झा ने निगम के टाउन प्लानरों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. श्री झा ने कहा कि नक्शा पास करने के एवज में लाखों रुपये की वसूली हो रही है.
क्यों हुआ विरोध
फीडबैक इंफ्रा के अधिकारियों ने बताया कि शहर के भविष्य को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण का खाका तैयार किया गया था. इसके तहत बिरसा चौक से खूंटी पथ 300 फीट, करमटोली से बूटी मोड़ पथ 120 फीट, रेडियम चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का, हिनू से बिरसा चौक तक 120 फीट, पिस्का मोड़ से किशोरी यादव चौक होते हुए रेडियम रोड तक 120 फीट व कांटाटोली बस स्टैंड से बूटी मोड़ होते हुए स्वर्णरेखा पुल तक 120 फीट करने का प्रस्ताव था. इसका विरोध हुआ. पार्षदों का कहना था कि अभी इन सड़कों पर जितने भी मकान हैं, वे 1983 मास्टर प्लान के तहत बने हैं. ऐसे में सड़क चौड़ीकरण से इन भवनों को तोड़ना होगा. इससे जनता का विरोध झे लना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement