रांची : दो दिवसीय मुड़मा मेला 10 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. 11 अक्तूबर तक चलनेवाले इस मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मेला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जो दिन-रात कार्य करेगा. यह कक्ष नौ अक्तूबर से मेला की समाप्ति तक रहेगा.
दंडाधिकारियों के अलावा 100 से अधिक पुलिस बल की तैनाती भी होगी. मेले में किसी तरह की परिस्थितियों से निबटने के लिए 12 गश्ती दल बनाये गये हैं. यह दल इलाकावार बनाया गया है. हरेक दल में एक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावा 1-4 का पुलिस बल भी होगा. सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
* छेड़खानी व असामाजिक तत्वों पर होगी नजर
गश्ती दल मुड़मा जतरा मेला मैदान व आसपास गश्ती करेगा. इस दौरान महिलाओं से छेड़खानी, असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलानेवालों पर नजर रखी जायेगी.
* पूरे मेला को चार जोन में बांटा गया
विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला को चार जोन में बांट दिया गया है. इन चार सेक्टरों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
* मनोरंजन स्थल पर भी होगी पुलिस की नजर
मुड़मा मेला में मनोरंजन स्थल पर भी जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसमें बुढ़मू बीडीओ शिलवंत कुमार भट्ट को प्रभारी दंडाधिकारी बनाया गया है.
* यातायात होगा दुरुस्त
मेला के कारण यातायात अवरुद्ध न हो, इसको लेकर दो पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके अलावा चार यातायात पुलिस पदाधिकारी व 15 यातायात पुलिस भी होंगे.