12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट भट्ठा की मुंशी को गोली मारी

फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची रातू के हुरहुरी टिपुटोली निवासी ईंट भट्ठा की मुंशी प्रकाश पासवान (36 वर्ष) को उसके तीन संबंधी ने गोली मार दी.गोली उसके पीठ में लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है. घटना शाम पांच बजे रातू के चटकपुर व गोंदा थाना के बार्डर कांके डैम की है. गोंदा थाना […]

फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची रातू के हुरहुरी टिपुटोली निवासी ईंट भट्ठा की मुंशी प्रकाश पासवान (36 वर्ष) को उसके तीन संबंधी ने गोली मार दी.गोली उसके पीठ में लगी है. उसे रिम्स में भरती कराया गया है. घटना शाम पांच बजे रातू के चटकपुर व गोंदा थाना के बार्डर कांके डैम की है. गोंदा थाना की पुलिस ने घटना को संदेहास्पद बताया है. गोंदा पुलिस ने इस संबंध में जानकारी ली है. लेकिन चिकित्सकों ने गोली लगने की बात के संबंध में संदेह व्यक्त किया है. एक्सरे के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. प्रकाश पासवान की स्थिति खतरे के बाहर है. प्रकाश पासवान ने बताया कि वह रातू स्थित एसआरपी नामक ईंट भट्ठा में काम करता है. उसका गोतिया राजेश पासवान,लंगड़ु पासवान व बबलू पासवान ने उसे गोली मारी है. उस समय प्रकाश अपने शाहदेव पासवान के साथ ईंटा वाले ट्रक से पैसा लेने के लिए चटकपुर की ओर आये थे. उसी समय तीनों बाइक से वहां पहुंचे और पहले कनपट्टी में हथियार सटाया तो प्रकाश भागने लगा तो राजेश पासवान ने पीछे से गोली मार दी. गोली प्रकाश के पीठ में लगी. गोली की आवाज सुनकर प्रकाश के भाई शाहदेव पासवान दूसरे तरफ से दौड़ कर आये ओर गोंदा पुलिस को सूचना दी. गोंदा पुलिस ने पहले सदर अस्पताल भेजा. वहां से बेहतर इलाज के लिए जख्मी को रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है. पहले भी बबलू पासवान ने हमला किया थाशाहदेव पासवान ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पहले भी बबलू पासवान ने उन पर गोली चलायी थी. गोली उनके कंधा में लगी थी. इस संबंध में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने उसे पकड़ा भी था.लेकिन कुछ दिन जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिल गयी थी. वह कांड कर के सिमडेगा की ओर भाग जाता है. इसलिए उसे पकड़ने में पुलिस को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें