27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं जागरूक बने : बंधु तिर्की…ओके

फोटो 01 सभा को संबोधित करते मांडर विधायक बंधु तिर्कीफोटो 02 उपस्थित मसीही विश्वासी. -विकारियेट कैथलिक महिला अधिवेशन संपन्न मैक्लुस्कीगंज. माता-पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं. हर माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें. उक्त बातें विधायक बंधु तिर्की ने कही. वे रविवार को […]

फोटो 01 सभा को संबोधित करते मांडर विधायक बंधु तिर्कीफोटो 02 उपस्थित मसीही विश्वासी. -विकारियेट कैथलिक महिला अधिवेशन संपन्न मैक्लुस्कीगंज. माता-पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं. हर माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें. उक्त बातें विधायक बंधु तिर्की ने कही. वे रविवार को मैक्लुस्कीगंज के डॉन बोस्को परिसर में आयोजित मांडर विकारियेट महिला संघ वार्षिक महिला अधिवेशन के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि महिलाएं उन्नत व विकसित समाज की रचनाकार हैं. महिलाओं को समाज के नवनिर्माण के साथ-साथ सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक व धार्मिक जिम्मेवारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. समारोह को निरंजन कालिंदि, मारीयानुस किंडो, प्रफुलित लकड़ा, सिसीलीया लकड़ा, इगनस टोपनो व फादर तेजनारायण ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व कैथोलिक चर्च मैक्लुस्कीगंज में मिस्सा अनुष्ठान व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान पल्ली पुरोहित जयमान खलखो के नेतृत्व में संपन्न हुआ. वहीं मांडर विकारीयेट की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मरियम कुजूर, तोबियस बारा, मेरी बारा, कोर्नेलिविस खेस, जेफरे टोप्पो, वाल्सन किसनोद, पुष्पा खलखो, अब्राहम केरकेट्टा, एनथोनि लकड़ा, सिस्टर सुजाता, सिस्टर तरसीला, निलम भंेगंरा, कॉमिल मिंज, प्रिंसिल्ला पारकींस आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें