रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम स्थित रोड नंबर-तीन निवासी मनोज कुमार शर्मा (40 वर्ष) नामक व्यक्ति पर पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है.
बताया जाता है कि बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये और मनोज कुमार की पिटाई कर दी. बाद में थाने को सौंप दिया गया. घटना दिन के करीब एक बजे की है. इस संबंध में नाबालिग के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरफ्तार व्यक्ति को गुरुवार को जेल भेजा जायेगा. जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार शर्मा के घर के आगे रहनेवाली बच्ची प्रसाद लाने जा रही थी. मनोज उसे बहला-फुसला कर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मनोज शर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त है.