रांची : एचइसी की वार्षिक आमसभा मुख्यालय में संपन्न हुआ. आमसभा में वित्तीय वर्ष 13-14 के लेखा-जोखा को मंजूरी दी गयी. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में कंपनी ने 299 करोड़ रुपया का मुनाफा कमाया है. आमसभा में भारी उद्योग मंत्रालय के अवर सचिव पीके देव, सीएमडी विश्वजीत सहाय, निदेशक वित्त सीएस पटनायक व निदेशक विपणन एवी कृष्णा उपस्थित थे.
कर्मियों को देय कोई बकाया नहीं है : एचइसी प्रबंधन
रांची. एचइसी प्रबंधन ने श्वेत पत्र जारी कर कहा है कि वर्ष 1997 के वेतन पुनरीक्षण के मद में 18.9.08 के पूर्व की अवधि के लिए सेवारत या सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देय बकाया नहीं है. यह किसी एक अधिकारी का बयान नहीं है प्रबंधन द्वारा जारी श्वेत पत्र है. पत्र के माध्यम से वेतन पुनरीक्षण एरियर से संबंधित मुद्दों पर तथ्यात्मक वस्तु स्थिति है.