रांची : कांके रोड स्थित उमा शांति अपार्टमेंट में स्वर मंजरी (गायन वादन की संस्था) की ओर से श्लोक तथा नैतिक जीवन से जुड़ी गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर ग्रुप में अनिका अमित को प्रथम स्थान मिला, जबकि वीना को द्वितीय स्थान मिला. सीनियर ग्रुप में अनुष्का मक्कोर को प्रथम और सृजल वेदांश को द्वितीय स्थान मिला.
संचालिका रंजना सिंघल ने कहा कि कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के बच्चे, जिन्हें संगीत सीखने में रुचि है, वे अपना नामांकन स्वर मंजरी में करा सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल-8757462258 पर संपर्क किया जा सकता है.