रांची: भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है. राज्य गठन के बाद से लंबे समय तक शासन में रही. पार्टी का स्वरूप बड़ा है, तो खर्च में बढ़े हैं. केवल राजधानी में पार्टी मुख्यालय का खर्च लाखों में हैं. पार्टी मुख्यालय में आठ से 10 लाख खर्च होते हैं.
पार्टी मुख्यालय में दर्जन भर पेड स्टाफ हैं. ड्राइवर से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर और खाने-पीने की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के वेतन का भार प्रदेश इकाई को उठाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त प्रदेश भर में कार्यक्रम चलाने, पार्टियों की बैठक सहित अन्य गतिविधियों में लाखों रुपये खर्च होते हैं.
पार्टी यह बोझ चंदा और कार्यकर्ताओं के सहयोग से उठाती है. पार्टी के समर्थकों से बतौर सहयोग पैसे लिये जाते हैं. भाजपा में आजीवन सहयोग निधि, सक्रिय सदस्यता शुल्क और सदस्य अभियान के तहत पैसे जुटाये जाते हैं. आजीवन सहयोग निधि, सदस्यता अभियान से जुटाये गये राशि को केंद्र और जिला में भी बांटना होता है.