सिकिदिरी: सिकिदिरी क्षेत्र के मैलघोंसा गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. 15 हाथियों के झुंड ने करीब एक दर्जन किसानों के खेतों में लगे धान को नष्ट कर दिया. घंटों उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथियों का झुंड समीप के जंगल में चला गया. सुबह प्रभावित किसानों ने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी और मुआवजे की मांग की.
जानकारी मिलने पर वनकर्मी रंजन करमाली, पंचायत समिति सदस्य महेश गंझू व वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डुलेश्वर रजवार गांव पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.
मौके पर वन विभाग की ओर से रंजन करमाली ने हाथी भगाने के लिए पटाखों का वितरण किया. समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड गांव से सटे जंगल में ही था. हाथियों ने मंगरा गंझू ,सोहराई गंझू, राजकिशोर गंझू, भूटका गंझू ,चरण भोगता, देवचरण भोगता, बिचाली गंझू, होली गंझू, छोटका गझू व बलराम गंझू के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया.