21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक के पीछे युवक की हत्या

रांची: आजाद बस्ती स्थित भोला गली निवासी मो रफीक के पुत्र विक्की उर्फ नसीम (20 वर्ष) की गुरुवार की रात हत्या कर अपराधियों ने शव को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे पार्क में फेंक दिया. मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार के कई निशान हैं. शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विक्की […]

रांची: आजाद बस्ती स्थित भोला गली निवासी मो रफीक के पुत्र विक्की उर्फ नसीम (20 वर्ष) की गुरुवार की रात हत्या कर अपराधियों ने शव को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे पार्क में फेंक दिया. मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार के कई निशान हैं. शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विक्की के शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुहल्ले के लोग गोलबंद हो गये और रिम्स पहुंचे. बाद में शव लेकर सभी लोग करीब दो बजे मिशन चौक के पास पहुंचे और उसरुलाइन स्कूल के पास रोड जाम कर दिया. जामकर्ता विक्की के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी सनत सोरेन, चुटिया इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा और लोअर बाजार थानेदार विनय कुमार वहां पहुंचे. लोगों ने परिजनों और मुहल्ले के लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया. इस संबंध में मृतक के भाई ने वसीम ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सड़क जाम के कारण परेशान हुए स्कूली बच्चे

सड़क जाम होने के कारण शुक्रवार को स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर लौट रहे थे, लेकिन सड़क जाम के कारण उन्हें जाम में फंसना पड़ा. सड़क जाम रहने के कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन सवार भी जाम में काफी देर तक फंसे रहे. बाद में ट्रैफिक पुलिस की मदद से यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया गया. सड़क जाम में विक्की की मां रूबी देवी, भाई, बहन समेत वार्ड पार्षद संजू, मो मोइन, मो सलीम, मो कलाम, मो सोनू, मो इरशाद, मो मुमताज आदि भी पहुंचे थे. सभी घटना को लेकर आक्रोशित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें