जलापूर्ति योजना बनकर तैयार, उदघाटन का इंतजारफोटो- 1 – 75 हजार क्षमता का टंकी2- फिल्टरेषन प्लांटसिल्ली: सिल्ली के लोगों को अब पेयजल समस्या से निजात मिलेगी़ इसके लिये सिल्ली में पचहत्तर हजार गैलन क्षमता वाला टंकी बनकर तैयार है़ सिल्ली ष्षहरी जलापूर्ति जीणार्ेद्घार योजना के तहत इसका निर्माण कराया गया है़ इस पर करीब 42 लाख रुपये खर्च किये गये हैं़ रंाची कन्षटकषन ने इसका निर्माण कराया है़ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर इसका उदघाटन किया जायेगा़ क्या खास है इस योजना में: विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के चालू होने से इस 75 हजार क्षमता वाले टंकी से करीब तीन सौ उपभोक्तओं को पानी की आपूर्ति की जा सकेगी़ पहले से बनाये गये 20 हजार गैलन क्षमता की टंकी को भी इस योजना से जोड दिया गया है़ अत्याधुनिक आटोमैटिक फिल्टरेषन प्लांट लगाया गया है़ स्वर्णरेखा नदी पर बनाये गये पंप हाउस मंे बिजली से चलने वाले बीस एचपी के दो षक्तिषाली पंप व टंकी के पास दस एचपी का लिफिटंग पंप लगाया गया है़ योजना को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिये अलग से 63 केवीए का टांसफरमर लगाया गया है़ सिल्ली मेन रोड, नीचे टोला, उपर टोला, सुलुमजुडी, सिल्ली ब्लॉक, लोवापीडी, मिजरा एवं झारखंड मोड तक इससे पानी की आपूर्ति की जा सकेगी़ इसके लिये करीब नौ सौ मीटर पाईप लाईन बिछाये गये हैं़ उदघाटन के बाद से लोगों को कनेक्षन दिया जायेगा़
BREAKING NEWS
सिल्ली पुरानी खबर, पेज पर है
जलापूर्ति योजना बनकर तैयार, उदघाटन का इंतजारफोटो- 1 – 75 हजार क्षमता का टंकी2- फिल्टरेषन प्लांटसिल्ली: सिल्ली के लोगों को अब पेयजल समस्या से निजात मिलेगी़ इसके लिये सिल्ली में पचहत्तर हजार गैलन क्षमता वाला टंकी बनकर तैयार है़ सिल्ली ष्षहरी जलापूर्ति जीणार्ेद्घार योजना के तहत इसका निर्माण कराया गया है़ इस पर करीब 42 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement