फोटो : पेयजल उपभोक्ता समिति की बैठक में सुदेश महतो पाइप लाइन सात दिन में दुरुस्त करेंसिल्ली. विधायक सुदेश कुमार महतो ने टुंगरी पहाड़ पर मुरी अर्द्ध शहरी जलापूर्ति योजना के तहत की जा रही जलापूर्ति योजना का मंगलवार को निरीक्षण किया़ टुंगरी परिसर में लगायी गयी टंकी व संप समेत अन्य चीजों को देखा. इसके उपरांत उन्होंने पेयजल उपभोक्ता समिति के सदस्यों के साथ बैठक की़ विधायक ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने का आदेश दिया. कहा : टंकी की क्षमता 25 हजार लोगों को पानी देने की है, पर मात्र 140 कनेक्शन ही है. इसे बढ़ाने की जरूरत है. उपभोक्ता समिति से कहा कि किसी भी उपभोक्ता की शिकायत पर उसका तुरंत निबटारा करें़ जेई सत्यनारायण पोद्दार को पाइप लाइन समेत सभी उपकरण को सात दिन के भीतर दुरुस्त करने को कहा़ तय किया गया कि नये कनेक्शन पर मात्र 310 रुपये देने होंगे, जबकि उपभोक्ता से पानी का प्रत्येक महीने का शुल्क 62 रुपये लिया जायेगा़ बैठक की अध्यक्षता मुरी के मुखिया चार्ल्स कच्छप ने की़ इस मौके पर जयपाल सिंह जेई सत्यनारायण पोद्दार, चंद्रमोहन महतो, रंगलाल महतो, सृष्टि महतो व अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.पेयजल उपभोक्ता समिति का पुनर्गठन :पुरानी पेयजल उपभोक्ता समिति को भंग कर समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें तुलसी महतो को अध्यक्ष, सुबोध मेहता को सचिव, सूरज गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया़ इसके अलावा दो और तकनीकी सहायक मनोनीत किये गये. दोनों किसी भी उपभोक्ता की शिकायत पर तत्काल उसका निबटारा करेंगे़
BREAKING NEWS
जलापूर्ति योजना का निरीक्षण
फोटो : पेयजल उपभोक्ता समिति की बैठक में सुदेश महतो पाइप लाइन सात दिन में दुरुस्त करेंसिल्ली. विधायक सुदेश कुमार महतो ने टुंगरी पहाड़ पर मुरी अर्द्ध शहरी जलापूर्ति योजना के तहत की जा रही जलापूर्ति योजना का मंगलवार को निरीक्षण किया़ टुंगरी परिसर में लगायी गयी टंकी व संप समेत अन्य चीजों को देखा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement