24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्ड कार्यालय को हटाने की तैयारी

रांची: राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) को नॉर्थ कैंपस से हटाने की तैयारी हो रही है. इसे साउथ कैंपस यानी डीएवी हेहल जूनियर विंग के सामने स्थित काजू बगान में शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए सर्ड के निदेशक प्रवीण टोप्पो ने आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि कार्यालय साउथ कैंपस ले जाया जाये. फिलहाल […]

रांची: राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) को नॉर्थ कैंपस से हटाने की तैयारी हो रही है. इसे साउथ कैंपस यानी डीएवी हेहल जूनियर विंग के सामने स्थित काजू बगान में शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए सर्ड के निदेशक प्रवीण टोप्पो ने आदेश दिया है.

उन्होंने कहा है कि कार्यालय साउथ कैंपस ले जाया जाये. फिलहाल हब्सी कैंप स्थित हेहल स्पोर्टिग ग्राउंड (ओटीसी ग्राउंड) के पास यह कार्यालय चल रहा है. वर्ष 1956 से यहीं पर कार्यालय चल रहा है. डायरेक्टर का चेंबर भी इसी कार्यालय में है. फिलहाल सर्ड के साउथ कैंपस में कार्यालय चलाने की भी व्यवस्था नहीं है. यहां ट्रेनिंग कार्यक्रम चलते हैं. कई कमरे बने हुए हैं, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था है. एक बड़े हॉल में मेस चलता है. वहीं एक अन्य हॉल में कार्यक्रम होते हैं. सर्ड में करीब 30 कर्मी हैं, जिनके बैठने की व्यवस्था करनी होगी.

क्या-क्या है यहां

सर्ड कार्यालय परिसर काफी बड़े जमीन पर फैला हुआ है. निदेशक, संयुक्त निदेशक व उप नदेशक के कार्यालय के साथ ही इससे सटा दामोदर हॉल है, जहां ट्रेनिंग सहित अन्य कार्यक्रम होते हैं. इसी परिसर में अलग-अलग कार्यालय हैं, जहां पूरा दफ्तर चलता है. हाल ही में कार्यालय को बेहतर तरीके से बनाया गया है. इंटेरियर का काम किया गया है. कार्यालय के ठीक सामने गार्डेन बनाया गया है. एक साल पहले चहारदीवारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें