रांची : आजसू व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन के कारण बुधवार को पूरी राजधानी जाम रही. मेन रोड, रातू रोड, बरियातू रोड, कांके रोड सहित शहर के अन्य मार्ग दिन भर जाम रहे.
दिन के 10 बजे से ही आजसू और एबीवीपी के कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जमा होने लगे थे. दोनों संगठनों के कार्यकर्ता राज्य भर से आये थे. वाहनों के अधिक बोझ के से यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन द्वारा 10 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी थी.
जाम में स्कूल बसें भी फंसी
1.45 से 2.05 तक करमटोली से जेल मोड़ तक रोड जाम हो गया. जाम में दो स्कूल बसें भी फंस गयीं. बाद में करमटोली चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहनों को बोड़या रोड की ओर डायवर्ट किया, जिससे लोगों को राहत मिली. इसके पूर्व मेन रोड में भी बिशप वेस्टकॉट स्कूल की दो बसें जाम में फंसी रही.