रांची : रेलवे स्टेशन से बुधवार को आरपीएफ ने 18 मजदूरों को पकड़ा. उनके साथ सात दलाल भी पकड़े गये हैं. आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि लोहरदगा ट्रेन से काफी संख्या में मजदूरों को अगरतल्ला ले जाया जा रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हुई और रांची पहुंचते ही ट्रेन की तलाशी ली, जिसमें ये मजदूर व दलाल पकड़े गये. आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त भवानी शंकर नाथ के अनुसार पकड़े गये लोगों में 13 महिलाएं व पांच नाबालिग हैं. सभी लोहरदगा जिले के किस्को सहित अन्य प्रखंडों के थे. एक छोटी बच्ची महज चार से पांच साल की थी, उसे भी काम के लिए ले जाया जा रहा था. बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है.