रांची : निगरानी ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को रिकॉर्ड रूम के कर्मचारी शशि कुमार को 2500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी समाहरणालय परिसर स्थित रिकॉर्ड रूम से हुई है. शशि कुमार ने रिश्वत के रुपये ओरमांझी निवासी राम किशुन महतो से खतियान बनाने के एवज में मांगे थे. यह जानकारी निगरानी एसपी राजकुमार लकड़ा ने दी.
निगरानी एसपी ने बताया कि राम किशुन महतो ओरमांझी थाना क्षेत्र के खाता नंबर 103, प्लॉट नंबर 58 का खतियान बनाने के लिए जिला रिकॉर्ड रूम में आठ अगस्त, 2014 को आवेदन दिया था. आवेदन देने के बाद राम किशुन महतो को पता चला कि खतियान के लिए उसे रिकॉर्ड रूम के कर्मचारी शशि कुमार से मिलना होगा.
जब राम किशुन महतो शशि कुमार से मिला, तब खतियान बनाने के लिए शशि कुमार ने 3000 रुपये की मांग की, लेकिन बाद में 2500 रुपये लेकर काम करने को तैयार हो गया. इसकी शिकायत उसने निगरानी एडीजी नीरज सिन्हा से की. एडीजी के निर्देश पर मामले का सत्यापन कराया गया. सत्यापन में आरोप सही पाये गये. मंगलवार को निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की के नेतृत्व में टीम गठित कर रिकॉर्ड रूम भेजा गया. वहां से टीम में शामिल अधिकारियों ने शशि कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.