27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाश की डूबने से नहीं हुई थी मौत

रांची : पुंदाग के ऋषभ नगर में रहनेवाले आकाश कुमार उर्फ आशु का शव 17 मार्च 2014 को धुर्वा डैम से मिला था. वह इंटर का छात्र था. इस संबंध में नगड़ी थाने में छात्र की मौत डूबने से हो जाने की बात कह अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में […]

रांची : पुंदाग के ऋषभ नगर में रहनेवाले आकाश कुमार उर्फ आशु का शव 17 मार्च 2014 को धुर्वा डैम से मिला था. वह इंटर का छात्र था. इस संबंध में नगड़ी थाने में छात्र की मौत डूबने से हो जाने की बात कह अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले में मृतक के माता अंजलि सिन्हा व पिता अशोक सिन्हा समेत अन्य परिजनों ने आशु की हत्या कर शव डैम में डाल देने की बात कही थी. घटना के दिन वहां उपस्थित गवाह व शव की स्थिति देख कर परिजनों ने यह आरोप लगाया था. परिजनों ने इस मामले में विशाल कुमार उर्फ बिट्टू व विशाल पर हत्या का आरोप लगाया था. बार-बार हत्या की बात कहने पर पुलिस ने फिर से मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने जब छानबीन की, तब छह माह बाद यह मामला हत्या का निकला. मामले का खुलासा होने पर हत्या में शामिल पांच लोग विनीत कुमार उर्फ बिट्टू, विशाल कुमार, विकास उर्फ विक्की, अविनाश साव व सुधांशु शेखर की गिरफ्तारी का आदेश ग्रामीण एसपी एसके झा ने दिया है.

* क्या था मामला

17 मार्च 2014 को आशु का शव धुर्वा डैम में चार फिट गहरे पानी में मिला था. शव नग्न अवस्था में था. यह बात शव को निकालने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बतायी थी. उसने पुलिस को बताया था कि यदि किसी व्यक्ति की मौत डूबने से होती है, तो शव चित नहीं पेट के बल पानी में पड़ा होता है.

घटना के बाद आकाश के साथ धुर्वा डैम गये विनीत व विशाल के बार-बार बयान बदलने, आकाश के क्रिया-कर्म के बाद उनके और परिजनों का आकाश के घर आना-जाना बंद करने और परिवार से बातचीत नहीं करने पर आकाश के परिजनों का शव बढ़ता गया. आकाश, कांके स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था और डोरंडा के हॉस्टल में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. आरोपियों में से कुछ युवक वहां रहते थे. सभी शराब का सेवन भी करते थे. इधर ग्रामीण एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती करने की प्रक्रिया अपनाने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें