रांची : स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को रिम्स आडिटोरियम में कहा कि रिम्स में अनुबंध पर काम कर रही 367 नर्सो को 26 सितंबर को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. नियुक्ति पत्र देने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पारा मेडिकल कर्मियों के स्थायी करने की प्रक्रिया भी चल रही है.
वह रिम्स टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आप चिकित्सकों पर इमारत टिकी हुई है. आपको रिम्स परिसर की खुशबू को राज्य भर में महकाना है. मैं एक छात्र की तरह आपके यहां आया हूं. मैं हमेशा आपसे सीखने की नियत से आता हूं.
संयुक्त सचिव डॉ बीके मिश्र ने बताया कि नियमावली खिचड़ी थी, जिसे दूर कर लिया गया है. एक दो समस्या है, जिसे शीघ्र दूर ली जायेगी. मौके पर रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी, डीन डॉ एसएन चौधरी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ चंद्रशेखर,डॉ रविंद्र कुमार सिंह सहित रिम्स के चिकित्सक, अनुबंध नर्स एवं नर्सिग की छात्रएं मौजूद थी.