23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों की मौत

सदमे में हैं सोमाडीह गांव के लोग सोनाहातू : प्रखंड के सोमाडीह गांव में मलेरिया से रविवार की शाम एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी है. पहले उमेश सिंह मुंडा (11) मलेरिया की चपेट में आकर बीमार हुआ, फिर उसका भाई हरिचरण सिंह मुंडा (7) भी इसकी चपेट में आ गया. […]

सदमे में हैं सोमाडीह गांव के लोग

सोनाहातू : प्रखंड के सोमाडीह गांव में मलेरिया से रविवार की शाम एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी है. पहले उमेश सिंह मुंडा (11) मलेरिया की चपेट में आकर बीमार हुआ, फिर उसका भाई हरिचरण सिंह मुंडा (7) भी इसकी चपेट में आ गया.

घरवालों ने साधारण बुखार समझ स्थानीय प्रैक्टिसनर से इलाज कराया, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. रविवार की शाम दोनों भाईयों की मौत हो गयी. इसी गांव की 14 वर्षीया भवानी कुमारी भी मलेरिया से पीड़ित है, जिसे रिम्स भेजा गया है. विधायक प्रतिनिधि श्याम कुमार और आजसू नेता राजेंद्र महतो ने गांव में अविलंब चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की है.

इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ मदन कुमार ने कहा कि गांव में मलेरिया से दो बच्चों की मौत की सूचना है. एक अन्य बीमारी से ग्रसित है. एएनएम को भेज कर स्थिति की जानकारी ली गयी है. गांव में मलेरिया की शिकायत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें