Advertisement
18 घंटे तक बंधक बना कर मारपीट की
चान्हो़ : थाना क्षेत्र के चमरंगा गांव में बुधन मुंडा (40) नामक एक व्यक्ति को 18 घंटे तक बंधक बना कर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है़ मारपीट में गंभीर रूप से घायल बुधन मुंडा को चान्हो में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है़ मामले को लेकर बुधन मुंडा की […]
चान्हो़ : थाना क्षेत्र के चमरंगा गांव में बुधन मुंडा (40) नामक एक व्यक्ति को 18 घंटे तक बंधक बना कर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है़ मारपीट में गंभीर रूप से घायल बुधन मुंडा को चान्हो में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है़ मामले को लेकर बुधन मुंडा की पत्नी ने चमरंगा गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के मुताबिक, चमरंगा के ही बुधन मुंडा का जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से पुश्तैनी विवाद है़ रविवार को अपराह्न् करीब एक बजे उसी जमीन पर लगे धान की फसल को देखने के लिए वह खेत में गया था़ इसी क्रम में वहां भूषण उरांव सहित अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और दिन भर खेत में ही रखने के बाद शाम को उसे घर ले गये.
वहां रस्सी से बांध कर सुबह तक बंधक बनाये रखा और लाठी डंडे से मारपीट करने के बाद सोमवार को करीब नौ बजे चान्हो थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया़ इधर मामले में दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि स्वयं बुधन मुंडा ही चाकू लेकर उनपर हमला करने आया था़, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement