रांची: शराब कंपनियां राज्य में विदेशी शराब की आपूर्ति बंद कर सकती है. झारखंड सरकार के बिवरेज कॉरपोरेशन की ओर से शराब कंपनियों को पिछले दो माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है.
भुगतान नहीं होने पर शराब कंपनियों ने शराब की आपूर्ति रोकने की चेतावनी दी है. कॉरपोरेशन के एमडी का पद लगभग एक माह से खाली है. एमडी के नहीं होने की वजह से पिछले दो महीनों से शराब आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान नहीं किया जा सका है. शराब की विभिन्न कंपनियों का एक सौ करोड़ रुपये से अधिक राज्य सरकार पर बकाया हो गया है. कंपनियों ने बकाया उपलब्ध कराने और आपूर्ति रोकने की मंशा से उत्पाद सचिव सुनील कुमार सिंह को अवगत करा दिया है.
श्री सिंह ने आपूर्ति रोकने की वजह से होनेवाले राजस्व के नुकसान की बात करते हुए कार्मिक सचिव को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. पत्र में जल्द से जल्द बिवरेज कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर योग्य पदाधिकारी को पदस्थापित करने का आग्रह किया गया है. वहीं, दूसरी ओर उत्पाद विभाग ने कॉरपोरेशन के जीएम को भुगतान करने की शक्ति देने की योजना भी बनायी है. अभी केवल कॉरपोरेशन के एमडी के पास ही भुगतान करने की शक्ति है. विभाग ने कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में रखने के लिए उक्त प्रस्ताव तैयार किया है. 18 सितंबर को ही बोर्ड की बैठक होने वाली थी, हालांकि वित्त सचिव के दिल्ली चले जाने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी.
कॉरपोरेशन के एमडी का पद रिक्त होने की वजह से भुगतान रुका हुआ है. शराब की आपूर्ति रोकने पर राजस्व का बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके मद्देनजर वरीय अधिकारियों को परेशानियों से अवगत करा दिया गया है. अगले एक -दो दिनों में ही मामले का हल निकलने की उम्मीद है. सुनील कुमार सिंह, उत्पाद सचिव