रांची: हज यात्रियों का नौवां जत्था रविवार की रात 11.40 बजे रवाना हुआ. इस जत्थे में 231 हज यात्री शामिल थे, जिसमें 139 पुरुष व 92 महिलाएं थीं. रांची, जमशेदपुर, पलामू, लातेहार, बोकारो, गिरिडीह सहित अन्य जिलों के हज यात्री जेद्दा गये. हज कमेटी के अध्यक्ष सह कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी सहित अन्य सदस्यों ने हज यात्रियों का स्वागत किया और इन्हें विदाई दी.
इससे पहले विमान क्यों लेट हो रहा है, इसकी कोई भी जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गयी, जिस कारण हज यात्री परेशान दिखे. हज यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर हंगामा किया.
उनका गुस्सा डायनमिक एयरवेज के लोगों के प्रति था. उन्होंने कहा कि जब दिन के एक बजे ही जहाज आ गया था, तो फिर विमान क्यों विलंब हुआ. उन्हें काफी समझा कर विमान में बैठाया गया. सामाजिक कार्यकर्ता कौशर प्रवीण ने कहा कि जहाज कंपनी के लोगों की लापरवाही की वजह से ही हम लोगों को भी नाराजगियों का सामना करना पड़ा.