रांची:लालपुर थाना क्षेत्र में पवन अग्रवाल की गोली मार कर हत्या करने में शामिल अपराधियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में रहने वाले करीब एक दर्जन अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वैसे अपराधी जो पुराने मामले में जेल जा चुके हैं, लेकिन वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं, उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. फिलहाल, पुलिस को हत्याकांड से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस ने पूर्व में होटवार जेल में बंद वैसे अपराधियों की सूची हासिल की है, जो पेशेवर अपराधी है और वर्तमान में जेल से बाहर हैं. इस आधार पर पुलिस अपराधियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लालपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को पवन अग्रवाल के परिजनों से मिल कर यह जानना चाहा कि हत्या की वजह क्या हो सकती है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पवन अग्रवाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस को अभी तक अनुसंधान के दौरान जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पवन अग्रवाल की हत्या करने वाले पहले से उनके घर के बाहर बैठे थे. घटना स्थल से गोली के जो दो खोखे मिले हैं, वह किसी लाइसेंसी पिटल के खोखे लगते हैं. इसके अलावा पुलिस को रुपये से संबंधित एक विवाद के बारे जानकारी मिली है.