रांची: 240 हज यात्रियों के पांचवे जत्थे को लेकर गुरुवार को विमान रात 8.10 बजे उड़ा. जत्थे में राज्य के 138 पुरुष व 97 महिलाएं शामिल थीं. इसे जत्थे को बुधवार को ही जाना था, लेकिन विमान के अचानक रद्द हो जाने के कारण नहीं जा सके थे. वहीं, गुरुवार को जानेवाले हज यात्रियों का विमान देर रात रांची आयेगा.
यह विमान अहमदाबाद से आनेवाला है. विभाग के लोगों ने कहा कि देर रात तक उक्त विमान उड़ेगा. वैसे पहले कहा गया कि रात 12 बजे विमान आयेगा. फिर कहा गया दो बजे आयेगा. हालांकि इस विमान से जानेवाले काफी संख्या में हज यात्री हज टरमिनल पहुंच चुके थे. समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पांडेय हज यात्रियों को रवाना करने के लिए देर रात एयरपोर्ट गयी थीं, उन्होंने हज यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्था पर नाराजगी प्रकट की. मोख्तार अहमद सहित अन्य की ओर से उनका स्वागत किया गया. पांचवे जत्थे में रांची के अलावा धनबाद, रामगढ़, कोडरमा, गुमला, लोहरदगा, जमशेदपुर के थे. इसके अलावा बंगाल के वीरभूम जिले के पांच हज यात्री भी हज पर गये हैं. इनके नाम है इश्तिहार खान, शायरा बीबी, मदीना बीबी व मलायका नैय्यर बीबी.
वहीं, राज्य से हज यात्रियों को लेकर बुधवार को उड़नेवाले विमान को अचानक रद्द कर दिया गया था. पहले यह घोषणा की गयी थी कि यह विमान देर रात उड़ेगा. अचानक रात 10 बजे यह घोषणा की गयी कि विमान को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है. यह सुन कर हज यात्री नाराज हो गये. इससे पहले अधिकांश यात्रियों के परिजन अपने-अपने घर लौट चुके थे. सूचना मिलने के बाद वे लोग पुन: एयरपोर्ट पहुंचे और विरोध प्रकट किया. जब हज यात्रियों को पायलट के नशे की हालत में होने की सूचना किसी अन्य माध्यम से मिली, तो उनलोगों ने जाने से इनकार कर दिया. देर रात एयर इंडिया, सीआइएसएफ के कमांडेट सहित अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे और हज यात्रियों का इमिग्रेशन, कस्टम आदि रद्द कर उन्हें रांची के विभिन्न होटलों में ठहराया गया. मालूम हो कि हज यात्री हज यात्र के लिए एहराम बांध चुके थे. इस कारण वे घर नहीं लौट सकते थे. परिजन अपने-अपने परिचितों व कई अन्य होटलों में रुके. हज यात्री गुरुवार को पुन: होटल से हज टरमिनल आये. जिसके बाद इन्हें इमिग्रेशन, कस्टम आदि के लिए ले जाया गया. उन्हें नाश्ते का पैकेट भी दे दिया गया है.
वीमेंस फ्रीडम सोशल ने विरोध प्रकट किया
वीमेंस फ्रीडम सोशल की अध्यक्षा कौशर परवीन ने इस घटना का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि हज कमेटी की लापरवाही व अन्य कारणों से यह जहाज लेट हुआ है. पहले दिन से ही जहाज कंपनी के प्रतिनिधियों का रवैया सकारात्मक नहीं रहा है, जिस कारण विमान लेट हो रहा था. लेट होने के बाद भी इन्होंने कोई पहल नहीं की, जिस कारण जहाज को रद्द करने तक की नौबत आयी. उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने व दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.
एयर इंडिया की गड़बड़ी की वजह से विमान नहीं उड़ा
राज्य हज कमेटी के सचिव नुरुल होदा ने कहा कि एयर इंडिया की गड़बड़ी की वजह से बुधवार का विमान रद्द हो गया. उन हज यात्रियों को गुरुवार को भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोलकाता में एयर इंडिया के पदस्थापित एजीएम राजू रंजन दत्ता से बातचीत हुई, तो उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान लेट हुआ है. जब श्री होदा से यह पूछा गया कि क्या पायलट नशे में थे, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं है.