रांची : झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री साइमन मरांडी ने अपने और परिवार पर जान-माल का खतरा बताया है. इसके लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है. श्री मरांडी ने पाकुड़ एसपी को पत्र लिख कर सुरक्षा के लिए समुचित अंगरक्षकों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ परिजनों की सुरक्षा की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.
एसपी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जनप्रतिनिधि होने की वजह से उन्हें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना पड़ता है. समय-समय पर उग्रवादियों के हमले की आशंका रहती है. पिछले दिनों उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों की ओर से उनके परिवार के विरुद्ध हमले की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. भविष्य में भी उनके ऊपर जानलेवा हमला होने की आशंका है.