रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में लगाये गये अवैध होर्डिंग पर रांची नगर निगम मेहरबान है. इन अवैध होर्डिंग्स की वजह से शहर की तसवीर खराब हो रही है. इससे नगर निगम को प्रतिवर्ष लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. आलम यह है कि रोजाना शहर की छतों पर नये अवैध होर्डिंग लगाये जा रहे हैं.
* तीन होर्डिंग पर हुई कार्रवाई
दो माह पहले नगर निगम सीइओ ने कचहरी चौक के समीप तीन अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई करते हुए पूरे शहर में अवैध होर्डिंग की जांच कराने की बात कही थी. सीइओ ने इसके लिए दो कनीय अभियंताओं अनिल कुमार व विवेक कुमार को जांच का जिम्मा दिया था, लेकिन दो माह बाद भी जांच प्रारंभ नहीं हुई. इस संबंध में पूछे जाने पर अभियंताओं ने कहा कि जांच जल्द ही पूरी कर ली जायेगी.
अवैध होर्डिंग को चिह्नित करने के लिए नगर निगम सीइओ ने सभी विज्ञापन एजेंसियों को भी निर्देश दिया था. कहा था कि वे अपने वैध होर्डिंग पर नंबरिंग कर लें, परंतु विज्ञापन एजेंसियों ने भी सिर्फ शहर के मुख्य पथों पर लगाये गये होर्डिंगों की ही नंबरिंग की. गली मुहल्ले व छतों पर लगाये गये बैनरों व विज्ञापन पट्ट पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.