Advertisement
हाट-बाजार से बाहर बनेंगी चार सड़कें
झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड मनोज लाल रांची : झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ने रोक के बावजूद हाट-बाजार से बाहर चार सड़कों को बनाने की तैयारी शुरू दी है. इसके लिए रांची बाजार समिति के नगड़ी इलाके में चार सड़कों का टेंडर भी निकाल दिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने नगड़ी बाजार […]
झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड
मनोज लाल
रांची : झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ने रोक के बावजूद हाट-बाजार से बाहर चार सड़कों को बनाने की तैयारी शुरू दी है. इसके लिए रांची बाजार समिति के नगड़ी इलाके में चार सड़कों का टेंडर भी निकाल दिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने नगड़ी बाजार की दो अन्य योजनाएं, जो बाजार से संबंधित हैं, उसका भी टेंडर निकाला है. बाजार से बाहर के करीब 77 लाख रुपये से अधिक की योजना का टेंडर निकाला गया है.
जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने ही 2009 में यह आदेश जारी किया था कि हाट-बाजार से बाहर की योजनाएं स्वीकृत नहीं की जायेंगी. विकास से संबंधित कार्य केवल हाट-बाजार प्रांगण में किये जायेंगे. इसके बावजूद योजनाओं को स्वीकृति दी गयी और टेंडर निकाला गया.
बाहर का विकास नहीं करने का था आदेश
बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक 10 फरवरी 2009 को हुई थी. इसमें तय हुआ था कि हाट-बाजार के बाहर विकास कार्य नहीं किया जायेगा. इस बैठक की कार्यवाही 29 अप्रैल 2009 को निकली गयी थी, जिसमें इसका उल्लेख था कि बाजार समिति उन्हीं योजनाओं को स्वीकृत करे, जो हाट-बाजार प्रांगण में हों. अगर बाजार से बाहर की योजनाएं भेजी जायेंगी, तो इसके लिए पणन सचिव जिम्मेवार होंगे. इसके बाद 29 अक्तूबर 2009 को बोर्ड ने सभी पणन सचिव को इससे संबंधित आदेश भेजा. तब से हाट-बाजार के बाहर का काम बंद हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement