एचइसी : प्रेस मशीन का होगा आधुनिकीकरण
रांची : एचइसी प्रबंधन एफएफपी में लगे 6000 टन प्रेस मशीन का आधुनिकीकरण करेगा. एचइसी यह काम चेक गणराज्य की कंपनी को देना चाहता है. जानकारी के अनुसार चेक गणराज्य की कंपनी 16 सितंबर को एचइसी के दौरे पर आ रही है. अधिकारी एफएफपी प्लांट में लगे प्रेस मशीन का निरीक्षण करेंगे और 17 को एचइसी के सीएमडी विश्वजीत सहाय और अन्य निदेशकों के साथ बैठक होगी. बैठक से पूर्व एचइसी की ओर से प्रेजेंटेंशन दिया जायेगा.
अधिकारी ने बताया कि पूर्व में प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर प्रेस मशीन को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया था लेकिन उत्पादन कम होने और बार-बार मशीन का ब्रेक डाउन होने से प्रबंधन को काफी नुकसान हो रहा था. मालूम हो कि 6000 टन प्रेस मशीन से बड़े-बड़े फोजिर्ग का कार्य किया जाता था. प्रेस मशीन का आधुनिकीकरण होने से न्यूक्लियर पावर के क्षेत्र में मिले कार्यादेश को पूरा करने में आसानी होगी.