निगम कर्मचारियों का प्रस्ताव अस्वीकृत
रांची : रांची नगर निगम के पार्षद प्रधानमंत्री जन-धन योजना का बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने इसके तहत निगम कर्मचारियों का खाता खुलवाने का विरोध किया है. शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पार्षदों ने निगम कर्मचारियों का खाता खोलने का प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया. निगम के सफाई कर्मचारियों को जमादार के माध्यम से मानदेय का नगद भुगतान न कर सीधे उनके बैंक अकाउंट में मानदेय देने के लिए स्टैंडिंग कमेटी में प्रस्ताव लाया गया था.
प्रस्ताव में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सफाई कर्मचारियों का बैंक अकाउंट खोले जाने की बात कही गयी थी. मेयर की अध्यक्षता में हुई निगम की स्टैंडिंग कमेटी (डिप्टी मेयर व 11 पार्षद) की बैठक में इसका विरोध किया गया.
पार्षदों ने ये दिया तर्क : कमेटी के सदस्य पार्षदों का कहना था कि कर्मचारी अनपढ़ हैं. बैंक अकाउंट में उनका मानदेय देने पर उनको ठग लिया जायेगा. पर्व त्योहार का समय आ रहा है. कर्मचारी खाता खुलवाने के लिए बैंक जायेंगे. इससे सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होगी. पार्षदों की इस मांग पर मेयर व डिप्टी मेयर भी सहमत हो गये. कर्मचारियों के बैंक अकाउंट खोलने का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया. बैठक में निगम के सीइओ मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार आदि शामिल हुए.
ये हैं खाता खुलवाने के विरोध में : मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद सुरेंद्र नायक, पार्षद उर्मिला यादव, सुजाता कच्छप, अशोक यादव, मो असलम, लक्ष्मण कच्छप, वासुदेव टोप्पो, अरुण झा, कविता सांगा, आशा देवी गुप्ता, गुलाम सरवर रिजवी.