28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में खुला कंट्रोल रूम

बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 हजार कंबल भेजेंगे सीएम रांची : जम्मू एवं कश्मीर में आये सैलाब की विभीषिका में झारखंड की जनता और सरकार जम्मू एवं कश्मीर के साथ है. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह शनिवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर बाढ़ के मुद्दे पर बैठक करे रहे […]

बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 हजार कंबल भेजेंगे सीएम

रांची : जम्मू एवं कश्मीर में आये सैलाब की विभीषिका में झारखंड की जनता और सरकार जम्मू एवं कश्मीर के साथ है. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह शनिवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर बाढ़ के मुद्दे पर बैठक करे रहे थे. सीएम ने जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्धता जतायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में बाढ़ फंसे लोगों के परिजनों की सहायता और सुविधा के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है.

मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने जानकारी दी कि राज्य मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. परिजन आपदा प्रबंधन के नंबर 0651- 2401879/ 2446923 व टोल फ्री नंबर – 0651 1070, जिला नियंत्रण कक्ष रांची 0651-2207784/ 2215855 पर संपर्क किया जा सकता है. बाढ़ पीड़ितों के परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर बाढ़ में फंसे एवं गुमशुदा का फोटो भी दे सकते हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल 25000 कंबल, बड़ी मात्र में सत्तू एवं बिस्कुट आदि खाद्यान्न बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में भेजने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि 10 डाक्टरों की टीम जम्मू एवं कश्मीर में तुरंत भेजी जाये, जो वहां दस दिनों तक रह कर प्रभावित लोगों की चिकित्सा कर सके.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कंबल एवं खाद्यान्न आदि के अलावा चिकित्सकों का दल जो जम्मू एवं कश्मीर भेजे जा रहे हैं वे वहां 10 दिनों तक रहें. इसके बाद चिकित्सकों की दूसरी टीम वहां भेजी जाये. इस तरह 10-10 दिनों पर चिकित्सकों का दल स्थिति सामान्य होने तक वहां रहकर लोगों का इलाज करे. बैठक में मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद, कैबिनेट सचिव जेबी तुबिद, सीएम के प्रधान सचिव एसके सतपथी, आपदा प्रबंधन सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क सचिव एमआर मीणा, श्रम सचिव राहुल शर्मा एवं श्रमायुक्त मनीष रंजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें