14 अगस्त से नहीं कर रहे हैं काम
रांची : मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी पिछले 14 अगस्त से काम नहीं कर रहे हैं. उस दौरान हुए तबादले पर उन्होंने नाराजगी जतायी थी. सीएम को अपनी भावना से अवगत कराते हुए वह सीधे दिल्ली चले गये. इसके बाद से वह अपने कार्यालय में नहीं आ रहे हैं. उनका कार्यालय प्रोजेक्ट भवन व मुख्यमंत्री सचिवालय में भी है.
श्री चौधरी ने कहा कि वह अपनी भावना से सीएम को अवगत करा चुके हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि सीएम को अब उनकी सलाह की जरूरत नहीं है. श्री चौधरी ने कहा कि बेहतर होगा इस मामले में सीएम से ही पूछा जाय.
न इस्तीफा दिया, न हटाये गये
श्री चौधरी लगभग एक माह से काम पर नहीं है. न तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है और न ही उन्हें सरकार ने पद से हटाया है. फिलहाल इस मामले में सीएमओ के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं.
क्यों थी नाराजगी
मुख्य सचिव की नियुक्ति और सीएम के प्रधान सचिव के तबादले को लेकर हिमांशु नाराज चल रहे हैं. उस समय उन्होंने कहा था कि राज्य में एक उपसचिव स्तर का अधिकारी यह तय करता है कि राज्य में मुख्य सचिव कौन होगा, ऐसे में उनकी सलाह की अब कोई जरूरत नहीं है.