पार्टी से निष्कासित करने की मांग एजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान से कांग्रेस में खलबली मच गयी है. दीक्षित ने कहा है कि अगर भाजपा के पास दिल्ली में सरकार बनाने लायक नंबर है, तो उसे बना लेनी चाहिए. इस बयान से कांग्रेस ने न केवल खुद को अलग कर लिया है, बल्कि कई नेताओं ने शीला के खिलाफ आवाज भी बुलंद कर दी है. कांग्रेस के एक पूर्व विधायक भीष्म शर्मा ने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर शीला दीक्षित को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय मकान ने ट्वीट कर कहा कि यह शीला दीक्षित की निजी राय है. आम आदमी पार्टी ने भी शाली के इस बयान की आलोचना की है, जबकि भाजपा ने इसका स्वागत किया है. हाल ही में केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे चुकीं शीला दीक्षित ने संकेत दिये थे कि वह एक बार फिर राजनीति में सक्रिय होंगी. जब उनसे दिल्ली में भाजपा द्वारा सरकार बनाने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, सरकार होना लोकतंत्र के लिए जरूरी है. अच्छा होगा अगर दिल्ली में सरकार बने. अगर भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी नंबर हैं, तो उसे सरकार बना लेनी चाहिए.
BREAKING NEWS
शीला दीक्षित के बयान पर कांग्रेस में हंगामा
पार्टी से निष्कासित करने की मांग एजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान से कांग्रेस में खलबली मच गयी है. दीक्षित ने कहा है कि अगर भाजपा के पास दिल्ली में सरकार बनाने लायक नंबर है, तो उसे बना लेनी चाहिए. इस बयान से कांग्रेस ने न केवल खुद को अलग कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement