मनिका 1- बूटनी देवी का शव.मनिका. थाना क्षेत्र के लाली गांव के करमबोथवा टोला में बुधवार को विवाहिता की हत्या पत्थर से कूच कर कर कर दी गयी. जानकारी के अनुसार हीरा देवी उर्फ बूटनी देवी अपने पति हरि उरांव के साथ शराब पी रही थी़ उस दौरान गांव के ही छठू उरांव, गूठल उरांव व रामदयाल उरांव भी शराब पीने वहां पहुंचे़ हरि उरांव का पैसा छठू उरांव के पास बकाया था़ लेकिन वह नहीं दे रहा था़ इसी बात को लेकर शराब पीने के क्रम में दोनों के बीच झगड़ा हुआ़ शराब पीने के बाद हरि उरांव अपनी पत्नी को नये घर में जाने को कह पुराने घर करमबोथवा की ओर फसल देखने चला गया़ ग्रामीणों ने लगभग तीन बजे बूटनी देवी का शव घर से कुछ दूर मकई के खेत में देखा़ उसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी़ परिजनों ने मनिका थाना को घटना की जानकारी दी.सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस: बुधवार को घटना की सूचना पाकर भी पुलिस गुरुवार को शव लाने तक गांव में नहीं पहुंची़ थाने से चौकीदार को भेज शव को थाना मंगाकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.तीन पर प्राथमिकी दर्ज: मृतका के पति हरि उरांव ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है़ आशंका व्यक्त कि जा रही है कि महिला का दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ प्राथमिकी के बाद से सभी आरोपी फरार है.
BREAKING NEWS
ओके- पत्थर से कूच कर महिला की हत्या
मनिका 1- बूटनी देवी का शव.मनिका. थाना क्षेत्र के लाली गांव के करमबोथवा टोला में बुधवार को विवाहिता की हत्या पत्थर से कूच कर कर कर दी गयी. जानकारी के अनुसार हीरा देवी उर्फ बूटनी देवी अपने पति हरि उरांव के साथ शराब पी रही थी़ उस दौरान गांव के ही छठू उरांव, गूठल उरांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement