फाइल विभागीय मंत्री सह मुख्यमंत्री के पासविज्ञान व प्रावैधिकी विभागवरीय संवाददाता , रांचीनिदेशक विज्ञान व प्रावैधिकी तथा निदेशक बीआइटी, सिंदरी की सेवानिवृत्ति के 11 दिन बाद भी दोनों पद रिक्त हैं. बीआइटी, सिंदरी के निदेशक प्रो एसके सिंह को ही विभागीय निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. प्रो सिंह 31 अगस्त को रिटायर हो गये. इधर यह तय नहीं हो रहा कि निदेशक के दोनों रिक्त पदों पर कौन रहेगा. संबंधित मामले की फाइल निर्णय के लिए मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री के पास है. बीआइटी सिंदरी के लिए वहां के वरीय शिक्षक का नाम अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है. वहीं विभागीय निदेशक का पद भी अस्थायी तैर पर प्रभार में दिया जाना है.बीआइटी के सेवानिवृत्त निदेशक ने रिटायर होने से पहले 22 अगस्त को ही सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 से बढ़ा कर 65 करने संबंधी याचिका दायर की है तथा वह इसी आधार पर खुद को अब भी निदेशक बता रहे हैं तथा आवास व सुरक्षा कर्मियों सहित निदेशक की सारी सुविधा ले रहे हैं.
दो निदेशकों पर नहीं हुआ निर्णय
फाइल विभागीय मंत्री सह मुख्यमंत्री के पासविज्ञान व प्रावैधिकी विभागवरीय संवाददाता , रांचीनिदेशक विज्ञान व प्रावैधिकी तथा निदेशक बीआइटी, सिंदरी की सेवानिवृत्ति के 11 दिन बाद भी दोनों पद रिक्त हैं. बीआइटी, सिंदरी के निदेशक प्रो एसके सिंह को ही विभागीय निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. प्रो सिंह 31 अगस्त को रिटायर हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement