पुलिस पोस्ट के पीछे हुआ विस्फोटरात 9.45 बजे तक लगी रही भीड़संवाददाता, रांचीमेन रोड में सर्जना चौक पर चंद्रशेखर आजाज दुर्गा पूजा समिति के पंडाल के मुख्य गेट पर रात के करीब 9.00 बजे किसी ने सुतली बम को कोल्ड ड्रिंक्स के केन में रख कर विस्फोट कर दिया. विस्फोट की आवाज तेज थी. इस कारण वहीं भगदड़ मच गयी. थोड़ी देर के लिए वहां सन्नाटा पसर गया. पुलिस के वायरलेस पर बम ब्लास्ट की सूचना प्रसारित कर दिया गया. सूचना मिलते ही सिटी एसपी अनूप बिरथरे वहां पहुंचे. सिटी एसपी ने बताया कि सर्जना चौक पर पुलिस पोस्ट के पीछे किसी ने शरारत की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस पोस्ट से जवानों के हटने के बाद कुछ लोग उसके पीछे गांजा पीते हैं. उन्हीं में से किसी ने इस घटना को अंजाम दिया.इधर-उधर भागने लगे थे लोगसर्जना चौक के पास जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त आस-पास भीड़ थी. सड़क पर भी वाहनों आ-जा रहे थे. चुकी सुतली ब को कोल्ड ड्रिंक्स के केन में रख कर विस्फोट किया गया था, इस कारण तेज आवाज हुई. तेज आवाज की वजह से सर्जना चौक के आसपास भगदड़ मच गयी. विस्फोट की आवाज से दहशत में आये लोग इधर-उधर भागने लगे. सर्जना चौक के आस-पास के कुछ दुकानों ने अपने शटर गिरा लिये. वहां से गुजर रहे पुलिस पदाधिकारी हतप्रभ रह गये. हर किसी को लगा कि बम ब्लास्ट हुआ है. वायरलेस पर सूचना मिलने के तुरंत बाद सिटी एसपी अनूप बिरथरे भी पहुंच गये. तब तक मामला साफ हो गया था. लोगों को पता लग गया था कि किसी ने शरारत की है. सुतली बम को केन में रख कर ब्लास्ट किया गया है. इसके बाद सर्जना चौक पर रात के करीब 9.45 बजे तक भीड़ जमी रही.उड़ती रही अफवाहसर्जना चौक पर सुतली बम फटने की घटना के बाद शहर में तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रही. कोई सिलेंडर फटने की बात बता रहे थे, तो कोई बम फटने की. अखबार के दफ्तर में फोन करके कुछ लोग दो-तीन विस्फोट होने की बात कह रहे थे.माहौल बिगाड़ने का प्रयास : महानगर दुर्गा पूजा समितिसूचना मिलते ही महानगर दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अजीत सहाय,युवा दस्ता के राजेश गुप्ता छोटू, राजेश सिन्हा सन्नी पहुंुचे.अजीत सहाय ने कहा कि यह किसी असामाजिक तत्त्व का काम है. उन शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. राजधानी में राज्य का सबसे बड़ा पूजा होता है. इसलिए दशहत फैलाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई की गयी है. पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है. युवा दस्ता शुक्रवार से प्रतिदिन सभी पूजा पंडालों में घुम-घुम कर निरीक्षण करेंगे. काफी जोर का आवाज हुआकुणाल,मोंटी, राहुल, मनीष,छोटू सहित कई युवकों ने बताया कि धमका इतना जोरदार था कि आवाज थड़पखना तक गया. आवाज सुन कर अधिकतर लोग मेन रोड की ओर भागे. ऐसा लगता है कि किसी शरारती तत्व ने दहशत फैलाने के लिए बम फोड़ा है. तुरंत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचेघटना की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट,इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा,लोअर बाजार थाना प्रभारी विनय कुमार,डेली मार्केट इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. बाद में वहां काफी संख्या मंें पुलिस बल की तैनाती की गयी.
BREAKING NEWS
सर्जना चौक पर केन बम फोड़ा, भगदड़ मची (अजय दयाल को दें)
पुलिस पोस्ट के पीछे हुआ विस्फोटरात 9.45 बजे तक लगी रही भीड़संवाददाता, रांचीमेन रोड में सर्जना चौक पर चंद्रशेखर आजाज दुर्गा पूजा समिति के पंडाल के मुख्य गेट पर रात के करीब 9.00 बजे किसी ने सुतली बम को कोल्ड ड्रिंक्स के केन में रख कर विस्फोट कर दिया. विस्फोट की आवाज तेज थी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement