28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ यूनिवर्सिटी: रैंक लायें तभी मिलेंगे अच्छे कॉलेज

-क्लैट के जरिये होता है नामांकन-देश भर में 15 लॉ यूनिवर्सिटी हैं.लाइफ रिपोर्टर @ रांचीभारत में 16 लॉ यूनिवर्सिटी है. इनमें नामांकन के लिए क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा अप्रैल और मई के बीच में होती है. मार्च से आवेदन मिलना शुरू हो जाता है. परीक्षा के […]

-क्लैट के जरिये होता है नामांकन-देश भर में 15 लॉ यूनिवर्सिटी हैं.लाइफ रिपोर्टर @ रांचीभारत में 16 लॉ यूनिवर्सिटी है. इनमें नामांकन के लिए क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा अप्रैल और मई के बीच में होती है. मार्च से आवेदन मिलना शुरू हो जाता है. परीक्षा के एक माह के बाद परिणाम निकलते हैं. इसमें रैंक के आधार पर यूनिवर्सिटी आवंटित की जाती है. कॉलेज का आवंटन क्लैट खुद करती है. वैसे तो बेंगलुरु की लॉ यूनिवर्सिटी को विद्यार्थी प्राथमिकता देते हैं. दिल्ली में भी लॉ यूनिवर्सिटी है, लेकिन यह क्लैट से बाहर है. यह यूनिवर्सिटी खुद प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है. अंडर ग्रेजुएट के लिए क्या होंगी अर्हताएं:लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को लिए इंटरमीडिएट 45 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक से उत्तीर्ण होना जरूरी है. एससी/एसटी के लिए 40 प्रतिशत निर्धारित है. झारखंड के लॉ यूनिवर्सिटी में एससी/एसटी के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित भी हैं.पीजी कोर्स:पीजी कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को एलएलबी में 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण आवश्यक है. वहीं एससी/एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित है.विवि में अंडर ग्रेजुएट कोर्स की सीटें:बेंगलुरु : 80हैदराबाद : 80भोपाल : 120कोलकाता : 125जोधपुर : 115रायपुर : 180गांधीनगर :180लखनऊ : 160पटियाला : 120पटना : 140कोच्ची : 80कटक :120रांची : 100गुवाहाटी : 60पीजी कोर्स में 491 सीटें बेंगलुरु : 50, हैदराबाद : 60,भोपाल : 47,कोलकाता : 42, जोधपुर :100, रायपुर : 45, गांधीनगर : 40, लखनऊ : 20, पटियाला : 40, कोच्ची : 12, कटक : 25, गुवाहाटी :10 . कुल 491 सीटें हैं.परीक्षा का पैटर्न:प्रवेश परीक्षा में सामान्य तौर पर जेनरल नॉलेज, रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, मैथ्स, साइंस के सवाल पूछे जाते हैं. वहीं विधि से भी संबंधित कुछ सामान्य सवाल भी पूछे जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें