रांची: टाटा स्टील की नोवामुंडी माइंस और सेल की गुवा माइंस का लीज नवीकरण होगा. खान विभाग ने इससे संबंधित आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली है.
सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. 10 सितंबर को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में यदि इससे संबंधित प्रस्ताव नहीं आता है, तो इसके बाद की कैबिनेट में इसे रखा जायेगा. खान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस से रिपोर्ट आ गयी है, जिसमें खदान में किसी प्रकार के उल्लंघन का जिक्र नहीं है.
सरकार से लगायी थी गुहार : पिछले दिनों खान विभाग ने डिम्ड लीज नवीकरण पर चल रही लौह अयस्क की 12 खदानों से खनन कार्य पर रोक लगा दी थी. इसमें टाटा स्टील और सेल की खदान भी शामिल हैं. इससे टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित स्टील प्लांट और सेल के बोकारो स्थित स्टील प्लांट से उत्पादन ठप होने का खतरा मंडराने लगा था. इसे लेकर इन कंपनियों के अधिकारियों ने सरकार से गुहार भी लगायी थी.