रांची: जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में रविवार की देर रात सीनियर (11,12 वीं) छात्रों ने जूनियर (सातवीं से दसवीं ) छात्रों की पिटाई कर दी. जिसमें कई छात्र जख्मी हो गये.
इस घटना के विरोध में जूनियर छात्रों ने सोमवार की सुबह सात बजे से स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि उपायुक्त विनय चौबे ने नौ से 13 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है.
जूनियर छात्रों का आरोप है कि प्राचार्या पीएस बाड़ा के कहने पर छात्रों ने उन्हें पीटा. वे प्राचार्या व सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन में कई अभिभावक भी शामिल हुए. सूचना पाकर बीआइटी ओपी पुलिस ने वहां पहुंच कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन छात्र व अभिभावक मानने का तैयार नहीं थे.
हंगामा बढ़ते देख सदर,बरियातू व ओरमांझी थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. पूरा विद्यालय छावनी में तब्दील हो गया था. बाद में जब प्राचार्या को हिरासत में लिया गया, तब शाम चार बजे के करीब मामला शांत हुआ. इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, कांके बीडीओ गौतम प्रसाद, बी एच ओ शैलेंद्र ठाकुर ने छात्रों को समझाया.
भूखा होने के कारण कई विद्यार्थियों की स्थिति खराब हो गयी. पुलिस जीप से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्रदीप राम नामक अभिभावक के बयान पर बीआइटी ओपी प्रभारी को लिखित शिकायत की गयी है. इस पर 55 अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं. जख्मी छात्रों में अमित कुमार(9 वीं),रोहन कुमार(10वीं), यश पाठक(9 वीं), आकाश कुमार(9 वीं), हरीश कुमार(8वीं) व विकास कुमार शामिल है. अमित कुमार के कंधे व पीठ,रोहन कुमार के कान,यश पाठक को के कान व गाल, हरीश कुमार के कान व विकास कुमार को चोट लगी है.
बीआइटी ओपी में प्राथमिकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल की प्राचार्या को हिरासत में लिया गया है. इससे 11 वी व 12वीं की कई लड़कियां रोने लगी. उन्हें स्कूल के शिक्षक व छात्रओं ने समझाया. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान किसी छात्र का नाम आता है तो उस पर भी कार्रवाई होगी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बोकारो नवोदय विद्यालय के प्राचार्या डीके मोदी पहुंचे और स्कूल के उप प्राचार्या व विद्यार्थियों से बात की. अभिभावक प्रदीप राम के बयान पर प्राचार्या व पांच छात्रों के खिलाफ बीआइटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उसमें प्राचार्या के कहने पर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों को पिटाई की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
क्या है मामला
छात्र अमित कुमार ने बताया कि रविवार को सीनियर छात्रों ने बिना गलती के उनकी पिटायी की. इस के विरोध में सुबह से ही सातवीं से 10 वीं के विद्यार्थियों ने प्राचार्य व सीनियर छात्रों के विरोध में प्रदर्शन किया. जख्मी छात्रों ने इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को भी दी. कई अभिभावक स्कूल पहुंचे और छात्रों के साथ उनके प्रदर्शन में शामिल हो गये. प्राचार्या पीएस बाड़ा ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन कुछ छात्रों ने स्पोर्ट्स रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया था. उसी का पता लगाने के लिए सीनियर छात्रों को कहा गया था. हॉस्टल के सीनियर छात्र उसी का पता लगा रहे थे. उसी में मामूली मारपीट हुई थी.
हॉस्टल खाली कराया गया
हंगामा के बाद उपायुक्त के आदेश पर स्कूल को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया गया है. सभी हॉस्टल को खाली कराया जा रहा है. कुछ हॉस्टल खाली करा लिये गये हैं. कुछ छात्रों का घर दूर होने के कारण उनके अभिभावक नहीं पहुंच पाये थे. जिसके कारण पुलिस को तैनात किया गया है.