केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा
रांची : भारतीय संस्कृति में बुजुर्गो के सम्मान एवं आदर को महत्व दिया गया है. समाज में बुजुर्ग का सम्मान होगा, तो सौहाद्र्र का माहौल बनेगा. घर एवं परिवार से बुजुर्गो के सम्मान की शुरुआत होनी चाहिए. यह चिंता का विषय है कि आज का समाज अपनी संस्कृति से विमुख हो गया है. उक्त बातें शनिवार को सांस्कृतिक परिषद रांची के तत्वावधान में बरियातू स्थित आरोग्य भवन में आयोजित वरिष्ठ सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कही.
उन्होंने कहा कि पश्चिमी सभ्यता का हम अनुसरण करने लगे हैं, इससे परिवार टूट रहा है. बुजुर्गो का सम्मान नहीं हो रहा है. ऐसी स्थित में वृद्धाआश्रम की आवश्यकता है. वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य की सुविधा होनी चाहिए.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि बुजुर्गो का सम्मान करेंगे, तभी सम्मान भी पायेंगे. यह परंपरा हमेशा से चलती आयी है, जिसको निरंतर जारी रखने की जरूरत है. अतिथियों ने सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र मल्लिक द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना की. परिषद की ओर से करीब 31 वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा नेता दीपक प्रकाश, प्रतिभा पांडेय, ऊषा पांडेय, एमएल केसरी सहित अन्य मौजूद थे.