पिठोरिया : पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओखरगाड़ा जारा गांव के जंगल में शुक्रवार को भौंरों के हमले में इंदिया देवी नामक 60 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कई जख्मी हो गये. जख्मी एक बच्ची को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना अपराह्न् करीब तीन बजे की है.
गांव की ही इंदिया देवी, मौसमी कुमारी, छोटी कुमारी व सीता कुमारी सहित कई लोग मवेशियों को चराने ओखरगाड़ा टुमान टोंगरी जंगल गये हुए थे. जंगल में ही एक पेड़ पर भौंरों का छत्ता लगा था. भौंरे मवेशी चराने गये इन लोगों पर टूट पड़ा.
जब तक लोग कुछ समझ पाते, मौसमी व छोटी के शरीर पर भौरें पूरी तरह चिपक गये. इंदिया देवी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तब भौंरे दोनों को छोड़ कर इंदिया देवी पर टूट पड़े, जिससे इंदिया देवी की मौत हो गयी. मौसमी को कांके नर्सिग होम में भरती कराया गया है. भौंरों के हमले में सीता कुमारी (12), रीता कुमारी (10), पार्वती देवी (35) व सुलेंद्र मुंडा (7) मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. इधर, इंदिया देवी के शव का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.