रांची: सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को तीन पत्नी के रहते चौथी शादी करने और प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार शाहिद अली को शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में उसकी पत्नी सबा नाज की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कराया है. वह मूल रूप से जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जबकि शाहिद अली सदर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली शांति नगर का रहने वाला है.
सबा नाज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 07.08.2014 को शाहिद अली के साथ हुई थी. शादी के बाद ही शाहिद अपनी पत्नी को मारपीट करने लगा. उसके मायके से दहेज के रूप में रुपये लाने के दबाव देने लगा. जब उसने रुपये लाने से इनकार कर दिया. तब उसे और प्रताड़ित किया जाने लगा.
बाद में उसे जानकारी मिली कि उनके पति शाहिद अली पटना निवासी रेशमा प्रवीण से 20 जनवरी 2014 को पहले ही शादी कर चुका है. सबा नाज ने पुलिस को यह भी बताया है कि शहिद अली दहेज का लालची है. इस वजह से वह लड़कियों से शादी करता है. वह पूर्व में भी कुछ लड़कियों से शादी कर चुका है.
रेशमा प्रवीण ने पुलिस को बताया कि शाहिद अली ने कुछ वर्ष पहले पहली शादी जहानाबाद में रहने वाली एक लड़की से की थी. जिससे तीन बच्चे भी हैं. इसके बाद उसने दूसरी शादी हजारीबाग में रहने वाली एक लड़की से की.