19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में उच्च गति रेल लाइन परियोजनाएं

चीनी कंपनियां लगायेंगी बोलीजापान से प्रतिस्पर्धा के मूडएजेंसियां, बीजिंगचीन की कंपनियां भारत में जल्दी ही पेश की जानेवाली पांच उच्च गति रेल लाइन परियोजनाओं के लिए बोली लगाने के वास्ते भारतीय कंपनियों के साथ तालमेल बिठा रही हैं. चीन जाहिर तौर पर भारत में बुलेट ट्रेन स्थापित करने की योजना में जापान के साथ प्रतिस्पर्धा […]

चीनी कंपनियां लगायेंगी बोलीजापान से प्रतिस्पर्धा के मूडएजेंसियां, बीजिंगचीन की कंपनियां भारत में जल्दी ही पेश की जानेवाली पांच उच्च गति रेल लाइन परियोजनाओं के लिए बोली लगाने के वास्ते भारतीय कंपनियों के साथ तालमेल बिठा रही हैं. चीन जाहिर तौर पर भारत में बुलेट ट्रेन स्थापित करने की योजना में जापान के साथ प्रतिस्पर्धा के मूड में है. भारत उच्च गति रेल लाइन परियोजनाओं के ठेके जल्दी ही देनेवाला है. चीन के अखबार ‘चाइना डेली’ की एक रपट के अनुसार भारत की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स एक चीनी कंपनी के साथ बात कर रही है. चीनी कंपनी का नाम नहीं बताया गया है पर कहा गया है कि उसके पास इसके लिए उन्नत प्रौद्योगिकी उपलब्ध है.अखबार के मुंबई संवाददाता की इस रिपोर्ट में उद्योग जगत के हवाले से कहा है कि भारत में आर्थिक अवसंरचना निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स चीन की प्रमुख रेल कंपनियों सीएसआर कारपोरेशन या सीएनआर कारपोरेशन में से किसी एक के साथ भागीदारी कर सकती है. इन दोनों कंपनियों में से किसी ने इस चर्चा की पुष्टि नहीं की है. चीन के इस सरकारी अखबार में यह रपट ऐसे समय में आयी है जब जापान ने प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तोक्यो यात्रा में भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना में वित्तीय, तकनीकी और परिचालनीय सहायता करने की घोषणा की है.निर्मला सीतारमण की हुचेंग से हुई बात चीन भी अपने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की आगामी भारत यात्रा के दौरान वहां अपने निवेश की योजनाएं घोषित कर सकता है. चिनफिंग इस माह तीसरे सप्ताह भारत आनेवाले हैं. चीन गयीं भारत की वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण की चीन के वाणिज्य मंत्री गाओ हुचेंग के साथ मंगलवार को हुई बैठक में भारतीय रेल के विषय में चर्चा हुई. उन्होंने बाद में मीडिया से कहा कि भारत को अपनी मौजूदा रेल लाइनों के उन्नयन के लिए चीन के निवेश की जरूरत है, ताकि उन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से गाडि़यां चलायी जा सकें. यह पूछे जाने पर क्या भारत अपने यहां चीन की बुलेट ट्रेन प्रणाली लगवाने का इच्छुक है तो उन्होंने कहा, ‘मैं किसी संभावना को खत्म नहीं करती पर वास्तव में यह कहां होगी और यह कैसे अमल में आ सकती है यह तो भारतीय रेल ही समझ सकती है.’ सीतारमण ने यहां अधिकारियों से शी की भारत यात्रा में घोषित की जानेवाली निवेश योजनाओं पर चर्चा की.नवी मुंबई रेल परियोजना में साझेदारीचाइना डेली की रपट में टाटा प्रोजेक्ट्स के प्रबंध निदेशक विनायक देशपांडे के हवाले से कहा गया है कि उनकी कंपनी नवी मुंबई में एक रेल परियोजना के लिए चीन की सीएसआर के साथ सहयोग कर चुकी है. उन्होंने कहा, ‘हम चीन की प्रौद्योगिकी और उत्पाद इस्तेमाल करना चाहते हैं क्योंकि वे भरोसेमंद और अपेक्षाकृत किफायती साबित हुई हैं.’ उन्होंने कहा कि भारत उच्च गति रेल लाइन परियोजनाओं को पांच साल में पूरा करना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें