28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंब्रिज विश्वविद्यालय के कुलपति इस माह आयेंगे भारत

लंदन. कैंब्रिज विश्वविद्यालय और भारत के बीच संबंधों को मजबूती देने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति इस माह भारत यात्रा पर आनेवाले हैं. प्रोफेसर सर लेस्जेक बोरीसीविज विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो कि विभिन्न आयोजनों और बैठकों में हिस्सा लेगा. भारत और कैंब्रिज के विद्वान एवं शिक्षाविद वैश्विक चिंता के तीन […]

लंदन. कैंब्रिज विश्वविद्यालय और भारत के बीच संबंधों को मजबूती देने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति इस माह भारत यात्रा पर आनेवाले हैं. प्रोफेसर सर लेस्जेक बोरीसीविज विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो कि विभिन्न आयोजनों और बैठकों में हिस्सा लेगा. भारत और कैंब्रिज के विद्वान एवं शिक्षाविद वैश्विक चिंता के तीन क्षेत्रों- स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज में समाधान की पहचान के लिए अपने कार्यों पर चर्चा करेंगे. 18 सितंबर को विश्वविद्यालय नयी दिल्ली में कैंब्रिज के पूर्व छात्रांे के सम्मेलन का आयोजन करेगा. व्याख्यानों एवं चर्चाओं के इस आयोजन को ‘वैश्विक कैंब्रिज : भारत’ नाम दिया गया है. इस अवसर पर करण थापर, लॉर्ड बिलिमोरिया, सर मार्क टली और ब्रितानी उच्च आयुक्त सर जेम्स बेवन जैसी प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद होंगी. कुलपति 20 सितंबर को नयी दिल्ली में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के लिए नए मुख्यालयों का उदघाटन भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें