28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थिति सुधरने से पहले और बिगड़ेगी

इबोला को संयुक्त राष्ट्र ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा गिनी, लाइबेरिया, नाइजीरिया और सियरा लियोन में में फैले इबोला वायरस डिजीज (ईवीडी)1,552 लोगों की अब तक हो चुकी है ईवीडी से मौत 3,069 लोग इस बीमारी से संक्रमित एजेंसियां, संयुक्त राष्ट्रपश्चिम अफ्रीका में तेजी से फैल रहे इबोला वायरस के प्रकोप के संदर्भ में […]

इबोला को संयुक्त राष्ट्र ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा गिनी, लाइबेरिया, नाइजीरिया और सियरा लियोन में में फैले इबोला वायरस डिजीज (ईवीडी)1,552 लोगों की अब तक हो चुकी है ईवीडी से मौत 3,069 लोग इस बीमारी से संक्रमित एजेंसियां, संयुक्त राष्ट्रपश्चिम अफ्रीका में तेजी से फैल रहे इबोला वायरस के प्रकोप के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि स्थिति सुधरने से पहले और अधिक बिगड़ेगी. इन अधिकारियों ने इबोला के कारण उत्पन्न संकट से निबटने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई किये जाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बीमारी के बारे में गलत जानकारी के कारण, पहले से ही बिगड़े हुए हालात और बदतर होंगे. संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव जॉन एलियासन ने कहा कि संकट के समय भय (फियर फैक्टर) की बहुत बड़ी भूमिका होती है. मैं सदस्य देशों, उद्योग समुदाय और लोगों को भय के आधार पर नहीं, बल्कि वैज्ञानिक प्रमाण के आधार पर निर्णय करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं. महामारी से निबटने सांस्कृतिक कार्रवाई की जरूरत : चान विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक मार्ग्रेट चान ने बताया कि ईवीडी के 40 बरस के इतिहास में इस बार इबोला का प्रसार बेहद बड़े पैमाने पर और भीषण रूप में हुआ है. चान ने बताया कि प्रभावित देशों में ईवीडी को नियंत्रित करने के जितने प्रयास किये जा रहे हैं, बीमारी उससे कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. स्थिति सुधरने से पहले और अधिक बिगड़ेगी और इससे निबटने के लिए व्यापक स्तर पर तत्काल सुनियोजित, समन्वित उपायों की जरूरत है. चान ने कहा कि इस महामारी से निबटने के लिए समुचित रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्रवाई की भी जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें