21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के नेतृत्व में पार्टी सत्ता में वापसी करेगी : कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने पार्टी के भीतर अंदरूनी खींचतान के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर व्यक्त की जा रही आशंका को बुधवार को खारिज कर दिया. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भविष्य का ‘नेतृत्व’ हैं और पार्टीजन उनके अधीन काम करेंगे. पुरानी और नयी पीढ़ी के कांग्रेसियों में खींचतान के बीच पार्टी […]

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने पार्टी के भीतर अंदरूनी खींचतान के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर व्यक्त की जा रही आशंका को बुधवार को खारिज कर दिया. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भविष्य का ‘नेतृत्व’ हैं और पार्टीजन उनके अधीन काम करेंगे. पुरानी और नयी पीढ़ी के कांग्रेसियों में खींचतान के बीच पार्टी प्रवक्ता शोभा ओझा ने यह टिप्पणी की है. कुछ युवा पार्टी महासचिवों के निजी तौर पर बैठकें करके पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की उन टिप्पणियों पर चर्चा की हैं, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि ये राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करता नजर आता है. ओझा ने हालांकि ऐसी बैठकों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की. पार्टी पहले ही जनार्दन द्विवेदी और दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों से किनारा कर चुकी है. द्विवेदी ने नेताओं के रिटायरमेंट की उम्र तय करने पर जोर देते हुए कहा था कि 65 से 70 साल के नेताओं को संगठन में सक्रिय पदों पर नहीं रहना चाहिए, जबकि दिग्विजय ने कहा था कि अहम मुद्दों पर राहुल गांधी की खामोशी ही धारणाओं की लड़ाई में पार्टी की हार का कारण बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें