28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब में 88 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

एजेंसियां, रियादसऊदी अरब में हमले की साजिश रचनेवाले 88 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किये गये हैं. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय ने कहा कि इराक और सीरिया में आतंकवादियों की हरकतें सऊदी को चुनौती दे रही हैं.कहा कि इराक सरकार को बैकफुट पर धकेलनेवाला शिया विरोधी यह गुट सऊदी के युवाओं […]

एजेंसियां, रियादसऊदी अरब में हमले की साजिश रचनेवाले 88 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किये गये हैं. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय ने कहा कि इराक और सीरिया में आतंकवादियों की हरकतें सऊदी को चुनौती दे रही हैं.कहा कि इराक सरकार को बैकफुट पर धकेलनेवाला शिया विरोधी यह गुट सऊदी के युवाओं को अपने गिरोह में शामिल कर विदेश में लड़़ने के लिए भेज रहा है. सिर्फ सीरिया में 1,000 से अधिक सऊदी युवा आइएस के लिए लड़ रहे हैं.गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर अल तुर्की ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 88 संदिग्ध पकड़े गये हैं. इनमें 84 सऊदी के और तीन यमन के नागरिक हैं. एक और संदिग्ध की पहचान नहीं बतायी गयी है. प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गये संदिग्ध आतंकवादियों में से कुछ विदेशी आतंकवादियों के साथ मिल कर सऊदी में कत्लेआम करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध ने शुक्रवार को विदेशी तत्वों को खत लिखा था. इस बारे में भी विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है.सऊदी के शाह ने पश्चिम को चेतायासऊदी के शाह अब्दुल्लाह ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए ‘ठोस कार्रवाई’ नहीं की, तो आतंकी पश्चिम को निशाना बना सकते हैं. कहा, ‘निश्चित तौर पर एक महीने बाद ये लोग यूरोप में होंगे और अगले महीने अमेरिका में.’एक साल तक हिरासतसऊदी कानून के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों को बिना किसी चार्ज के एक साल तक हिरासत में रखा जा सकता है. वर्ष 2000 के दौरान अल कायदा से जूझने के बाद सऊदी में यह कानून पास हुआ था.पिछले हफ्ते शुरू हुई गिरफ्तारीगिरफ्तार किये गये आठ लोग ऐसे हैं, जो सऊदी के युवकों को विदेश में लड़ाके के तौर पर भरती कर रहे थे. इन्हें रियाद के उत्तर पश्चिम में स्थित तमीर शहर से गिरफ्तार किया गया.बौखलाये आतंकवादीसरकारी कंपनी सऊदी अरामको के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सरकार ने संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी का एलान किया, बंदूकधारियों ने पूर्वी क्षेत्र में स्थित गैस पाइपलाइन में आग लगा दी. इसमें एक अधिकारी घायल हो गया. हालांकि, आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया और गैस एवं तेल की आपूर्ति भी बहाल कर दी गयी. वर्ष 2006 से ही तेल एवं गैस के पाइपलाइन को आतंकवादी निशाना बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें