एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में जाने-माने भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञों पर आठ स्मारक डाक टिकटों का विमोचन किया. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामुनि ने कहा कि डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकटों का सेट भारतीय शास्त्रीय संगीत के जाने-माने चेहरों पंडित रवि शंकर, पंडित भीमसेन जोशी, डीके पट्टम्माल, पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर, गंगूबाई हंगल, पंडित कुमार गंधर्व, उस्ताद विलायत खान और उस्ताद अली अकबर खान पर आधारित हैं.इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि हम समकालीन भारत के आठ महानतम संगीतज्ञों को सम्मान देने के साथ उनके जीवन तथा रचनाओं का उत्सव मना रहे हैं. मुखर्जी ने कहा, ‘ये आठ संगीतज्ञ नि:संदेह विश्व संगीत के इतिहास में सबसे चमकते सितारों में शामिल हैं. उन्होंने न केवल व्यक्तिगत श्रेष्ठता हासिल की, बल्कि संगीत की उन संस्थाओं के विकास के लिए संबंधित क्षेत्रों में अत्यधिक योगदान भी दिया.’ राष्ट्रपति नेे कहा कि आठों के योगदान और उससे हमारी सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि को अंाका नहीं जा सकता.राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसकी गूंज असीमित है और उनके नाम बड़े सम्मान के साथ अंकित किये जायेंगे. आनेवाले कई दशकों तक युवा और बुजुर्ग उनके संगीत की सराहना करेंगे.’
BREAKING NEWS
भारत के आठ महान संगीतज्ञों पर आधारित डाक टिकट
एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में जाने-माने भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञों पर आठ स्मारक डाक टिकटों का विमोचन किया. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामुनि ने कहा कि डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकटों का सेट भारतीय शास्त्रीय संगीत के जाने-माने चेहरों पंडित रवि शंकर, पंडित भीमसेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement