महिला आयोग में 35 मामलों की सुनवाईतसवीर भी हैसंवाददाता, रांचीराज्य महिला आयोग की शरण में एक बुजुर्ग की ओर से दूसरी शादी करने का मामला पहुंचा. बुधवार को आयोग में 35 मामलों की सुनवाई हुई. ज्यादातर मामले धनबाद, बोकारो, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, चतरा और रांची से जुड़े थे. बुधवार की सुनवाई में घरेलू हिंसा और जमीन-जायदाद मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान पति-पत्नी के झगड़े के साथ धोखाधड़ी के मामले भी आये. आयोग ने सुनवाई में उपस्थित नहीं होनेवाले पक्षों को अगली तिथि को पुलिस की कस्टडी में बुलाया है. कई मामलों में कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिये गये हैं.60 वर्षीय बुजुर्ग को दूसरी शादी करने से रोकासुनवाई के क्रम में आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने 60 वर्षीय व्यक्ति को दूसरी शादी रचाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया. धनबाद के इस मामले में पीडि़ता पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. आयोग ने छानबीन में बुजुर्ग को दोषी पाया. आयोग ने आरोपी व्यक्ति को बताया कि दूसरी शादी करने पर उसकी पेंशन राशि रोक दी जायेगी. इस पर बुजुर्ग ने लिखित अंडर टेकिंग दिया कि वह दूसरी शादी नहीं करेगा और पत्नी के साथ ही रहेगा.ससुराल वालों पर लगाया आरोपबोकारो के एक मामले में आयोग में पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि आरोपी व्यक्ति उसकी बेटी से मिलने नहीं दे रहा है. ससुराल वालों का कहना है कि विवाह के तुरंत बाद घर का काम नहीं करती थी. उसकी बच्ची की परवरिश दादी और परदादी ने की. ससुराल वालों का कहना था कि बाद में वह बच्ची को छोड़ कर मायके चली गयी. अब वह अपनी बेटी से मिलना चाहती है. ससुराल वालों का कहना है कि बहू अपने पति पर कई बार कातिलाना हमला भी कर चुकी है, इससे उसका पति भी दुबारा साथ रहने से डर रहा है. इस संबंध में एक मामला न्यायालय में भी लंबित है. आयोग ने कहा कि न्यायालय से ही पीडि़ता को राहत मिल पायेगी.विधवा भाभी से संबंध पर ऐतराजसरायकेला के एक मामले में पति के विधवा भाभी से संबंध होने के कारण पत्नी ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज करायी है. पीडि़ता का कहना है कि उसका पति भाभी के साथ ही रहना चाहता है. वह अपने मायके में रह रही है. आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह सरायकेला एसपी को चिट्ठी लिखे. एसपी के माध्यम से ही आरोपी व्यक्ति को अगली सुनवाई में हाजिर करने का आदेश दिया गया.पत्नी को छोड़ दूसरे शहर में रह रहा है पतिमहिला आयोग में एक युवती ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह अब दूसरे शहर में रह रहा है. विवाह के तुरंत बाद उसका पति हरियाणा चला गया. वह वहां दूसरी युवती के साथ भी रह रहा है. आयोग ने मामले की जानकारी लेने के बाद हरियाणा पुलिस को पत्र लिखा है कि आरोपी को यहां हाजिर कराया जाये.
बुजुर्ग को आयोग ने दूसरी शादी करने से रोका
महिला आयोग में 35 मामलों की सुनवाईतसवीर भी हैसंवाददाता, रांचीराज्य महिला आयोग की शरण में एक बुजुर्ग की ओर से दूसरी शादी करने का मामला पहुंचा. बुधवार को आयोग में 35 मामलों की सुनवाई हुई. ज्यादातर मामले धनबाद, बोकारो, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, चतरा और रांची से जुड़े थे. बुधवार की सुनवाई में घरेलू हिंसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement