तसवीर हैरांची. विधायक बंधु तिर्की ने गोड्डा में मातृ स्वास्थ्य पर रिपोर्ट का विमोचन किया. यह रिपोर्ट नेशनल अलायंस फॉर मेटर्नल हेल्थ एंड ह्यूमन राइट्स एवं तोड़ांग ट्रस्ट रांची के तत्वावधान में जारी किया गया. विमोचन के अवसर पर अलांयस की जसोधरा दासगुप्ता एवं तोड़ांग ट्रस्ट की वासवी किड़ो उपस्थित थीं. इसमें गोड्डा जिले में मातृ स्वास्थ्य के संबंध में फैक्ट फाइंडिंग टीम के निष्कर्ष शामिल किये गये हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि गोड्डा में मातृ स्वास्थ्य की स्थिति काफी बुरी है. ज्यादातर महिलाएं घर में ही प्रसव कराती हैं. संस्थागत प्रसव बहुत कम होते हैं. सरकारी अस्पतालों में भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. लोगों के बीच मलेरिया का भी प्रकोप है. पहाड़ी इलाकों के लोग एलोपैथ पर भरोसा नहीं करते. ज्यादातर लोग वैद्य व परंपरागत जड़ी-बूटी चिकित्सा के भरोसे हैं. मौके पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि यह रिपोर्ट गोड्डा में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती है. उन्होंने कहा कि गोड्डा के जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहंुचाना होगा.
बंधु तिर्की ने मातृ स्वास्थ्य रिपोर्ट का विमोचन किया
तसवीर हैरांची. विधायक बंधु तिर्की ने गोड्डा में मातृ स्वास्थ्य पर रिपोर्ट का विमोचन किया. यह रिपोर्ट नेशनल अलायंस फॉर मेटर्नल हेल्थ एंड ह्यूमन राइट्स एवं तोड़ांग ट्रस्ट रांची के तत्वावधान में जारी किया गया. विमोचन के अवसर पर अलांयस की जसोधरा दासगुप्ता एवं तोड़ांग ट्रस्ट की वासवी किड़ो उपस्थित थीं. इसमें गोड्डा जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement